पीआईसी गोल्ड कप में काठमांडू और छपरा फाइनल में: परतावल में फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले संपन्न – Partawal(Maharajganj) News

5
Advertisement

परतावल स्थित पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पीआईसी गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में काठमांडू (नेपाल) और छपरा की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में काठमांडू (नेपाल) ने जम्मू-कश्मीर को 2-0 से हराया। काठमांडू की टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने बेहतरीन पासिंग और सटीक मूवमेंट के दम पर पहले हाफ में बढ़त बनाई, जिसे दूसरे हाफ में मजबूत करते हुए जीत सुनिश्चित की। जम्मू-कश्मीर की टीम वापसी करने में विफल रही। दिन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला छपरा और दिल्ली के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। शूटआउट में छपरा की टीम ने दिल्ली को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य आयोजक समाजसेवी एवं युवा नेता अमन शांडिल्य के नेतृत्व में किया जा रहा है। नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया और सचिव अजय कुमार सैनी इसकी निगरानी कर रहे हैं। आयोजन की व्यवस्थाओं और खेल के स्तर में प्रतिदिन सुधार देखा जा रहा है, जिसकी दर्शक और खेल प्रेमी सराहना कर रहे हैं। पहले सेमीफाइनल के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य संयोजक अमन शांडिल्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर खेल का औपचारिक शुभारंभ किया। उनके साथ बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, गौरव पटेल, विधानसभा 319 के भावी प्रत्याशी अजय गुप्ता उर्फ लाला भैया, जिला महामंत्री रघुनाथ गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष महाजन कश्यप, शिवेंद्र सिंह और जय गोविंद सिंह सैतवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों को माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यहां भी पढ़े:  घुघली थाने के एसओ पर अमर्यादित भाषा के आरोप: महराजगंज में पुलिसकर्मियों और लोगों से दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश - Maharajganj News
Advertisement