बनगवां और मानीगढ़ा नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी में जीते:क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दर्ज की शानदार जीत

8
Advertisement

सादुल्लानगर (बलरामपुर)। नेवादा गांव में चल रही नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे दिन रविवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इन रोमांचक मैचों में बनगवां और मानीगढ़ा की टीमों ने जीत दर्ज की। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बनगवां और लालपुर नौडिहवा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बनगवां ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बनगवां की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 149 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लालपुर नौडिहवा की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। बनगवां ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया। सुल्तान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बनगवां और मानीगढ़ा के बीच खेला गया। बनगवां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानीगढ़ा की टीम ने ओसामा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत महज चार ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। ओसामा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इन मैचों का आयोजन शाहिद अली और ताहिर अली द्वारा किया जा रहा है। युवा प्रधान पद प्रत्याशी नसीबुल्लाह ने इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग दिया है। प्रतियोगिता के संयोजक मो. वसीम हैं। टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद:14 जनवरी तक अवकाश, बीएसए बोले- छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि
Advertisement