बस्ती जीआरपी पुलिस टीम ने रविवार को बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान समस्तीपुर, बिहार निवासी रोशन कुमार (28) के रूप में हुई है। उसे अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। उसके कब्जे से MOUNTAIN OAK ब्रांड की 180 एमएल की 96 बोतलें बरामद की गईं। कुल 17 लीटर 280 एमएल अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 10,560 रुपये है। जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त रोशन कुमार ने खुलासा किया। उसने बताया कि वह अलग-अलग दुकानों से थोड़ी-थोड़ी शराब खरीदता था और फिर उसे ट्रेन के जरिए बिहार ले जाकर अधिक कीमत पर बेचता था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर जीआरपी बस्ती थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।









































