सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की दो बेटियों ने रचा इतिहास, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में जीते दो गोल्ड मेडल

114
Advertisement

रिपोर्ट: विशाल कुमार कसौधन।

निचलौल (महराजगंज)। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की दो होनहार छात्राओं ने एक बार फिर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्वर्णिम परंपरा को कायम रखते हुए गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेधा सूची में, सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज, निचलौल की इन प्रतिभाशाली बेटियों ने 300 महाविद्यालयों के बीच अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर 02 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पांडेय ने यह गौरवपूर्ण जानकारी दी।

  • सत्र 2024-25 में वाणिज्य संकाय से छात्रा अर्पिता शर्मा (पिता – योगेश शर्मा) ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
  •  एम.ए. समाजशास्त्र में छात्रा वैष्णवी त्रिपाठी (पिता – अवधेश मणि त्रिपाठी) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • दोनों छात्राओं की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल कॉलेज परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर: नाबालिग को भगाने वाला वांछित अभियुक्त 12 घंटे में गिरफ्तार, ‘मिशन शक्ति’ टीम ने लड़की को बचाया

शिक्षा से होती है ‘मौन क्रांति’: प्रबंध निदेशक पवन दूबे।

इस अवसर पर, सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी पवन दूबे ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “मौन क्रांति सदैव शिक्षा से होती है। शिक्षा का कार्य जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है। जहाँ शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा, वहीं जीवन का स्तर भी ऊँचा होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक गोल्ड मेडल की परंपरा को कायम रखना हमारे सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज निचलौल की संस्कृति और विद्यार्थियों का संस्कार बन गया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती: बारिश से धान की फसल को खतरा..बालियां निकलने के बाद किसानों को भारी नुकसान की आशंका

स्वर्णिम उपलब्धियों की यह यात्रा निरंतर जारी रहे। इस गौरवपूर्ण क्षण पर प्राचार्य सुनील पांडेय, उप प्राचार्य आदित्य सिंह सहित सभी प्रवक्ता और पूरा महाविद्यालय परिवार (ब्रजेश उपाध्याय, डॉ. रामदरश, दिव्य दीपक, अवनीश पांडेय, मनोज यादव, सर्वेश तिवारी, देवेंद्र पांडेय, संदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, सैयद अली, विशाल कुमार कसौधन, पूनम राणा, पल्लवी) ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।

यहां भी पढ़े:  बहराइच : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 22 से अधिक श्रद्धालु घायल, 5 की हालत गंभीर
Advertisement