रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेमपिपरा गांव के पास शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गौनरिया माइनर नहर से एक अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव निर्वस्त्र था और उसका सिर कटकर लटक रहा था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई है। देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव किसी महिला का है या पुरुष का।
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। शव की स्थिति बेहद खराब थी—उसका कुछ हिस्सा गायब था, चेहरा स्पष्ट नहीं था और पानी में काफी समय रहने की वजह से वह फूल चुका था।
पुलिस के अनुसार, शव लगभग एक सप्ताह पुराना होने का अनुमान है। ऐसे में यह संदेह है कि यह हत्या है या कोई हादसा, या फिर हत्या किसी और स्थान पर करके शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “शव की पहचान होने पर ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।”शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। नियमानुसार, इसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए इसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, जिसके बाद इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।