PM मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कहा- आज का भारत कौशल को दे रहा सर्वोच्च प्राथमिकता

16
Advertisement
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के युवाओं को समर्पित कौशल दीक्षांत समारोह में 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के युवाओं को समर्पित कौशल दीक्षांत समारोह में 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से देश के 200 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के छात्र जुड़े, जिनमें बिहार की 50 ITI भी शामिल रहीं। यह कार्यक्रम देश के युवाओं को रोजगार और तकनीकी दक्षता से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  नवरात्र व दशहरा के दृष्टिगत इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा SSB बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज का यह समारोह इस बात का प्रमाण है कि भारत आज कौशल विकास को कितनी प्राथमिकता दे रहा है। आज देश के नौजवानों के लिए शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत हुई है, जो उन्हें आने वाले समय में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगी।”

5 हजार नई ITI और पीएम सेतु योजना का ऐलान

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार आने के बाद देशभर में 5,000 से अधिक नई ITI स्थापित की गई हैं। उन्होंने ‘पीएम सेतु योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि यह योजना आईटीआई को आधुनिक बनाने में मदद करेगी। इसके तहत संस्थानों में नई मशीनें, उन्नत प्रशिक्षण तकनीक और विशेषज्ञ ट्रेनर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यह योजना छात्रों को भारत की स्किल डिमांड से सीधे जोड़ने का काम करेगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्री के अनुसार तैयार किया जा सके।

यहां भी पढ़े:  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रावस्ती पुलिस ने श्रद्धासुमन अर्पित कर लिया आदर्शों पर चलने का संकल्प

जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बनेगा स्किल विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बिहार के महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाली आर्मी ने नहीं, जनता ने बनाया है। आज कुछ लोग जननायक का टाइटल भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं, बिहार के लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।”

यहां भी पढ़े:  मवाना में सनसनीखेज वारदात: नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को कार से कुचलने का प्रयास, CCTV फुटेज से जानलेवा हमले की आशंका
Advertisement