सिद्धार्थनगर डीएम ने 3 शिक्षकों का वेतन रोका:मधुबेनिया पीएम श्री विद्यालय के निरीक्षण में कार्रवाई

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मधुबेनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने प्राथमिक कक्षाओं से लेकर सभी क्लास में जाकर बच्चों से पढ़ाई, किताब, कॉपी और सीखने की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास प्रणाली का भी अवलोकन किया, जहां एलईडी ऑपरेटिंग स्थिति में पाई गई। डीएम ने निर्देश दिया कि स्मार्ट क्लास केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि प्रतिदिन प्रभावी रूप से उपयोग में लाई जाए, ताकि बच्चे वास्तविक शिक्षण लाभ प्राप्त कर सकें। इस निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ बच्चे विद्यालय ड्रेस में नहीं थे। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चे निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर प्रधानाध्यापक की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, रिकॉर्डिंग, उपस्थिति फीडिंग और शिक्षक डायरी की स्थिति की भी जांच की। विद्यालय में कुल 17 शिक्षक कार्यरत हैं। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में अनिल कुमार यादव (शिक्षामित्र), संजय कुमार (अनुदेशक) और प्रमिला श्रीवास्तव (शिक्षामित्र) शामिल हैं, जिनके वेतन रोकने का आदेश दिया गया। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि मिड-डे मील पूरी तरह मेन्यू के अनुरूप बने, सफाई व्यवस्था नियमित रहे। निपुण तालिका, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, शिक्षक डायरी एवं मिड-डे मील रजिस्टर सहित सभी आवश्यक अभिलेख समय पर भरे जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा का स्तर सुधरे, उपस्थिति बेहतर हो, और विद्यालयीय व्यवस्था पूरी तरह अनुशासित हो, यही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यहां भी पढ़े:  भारत भारी में कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ:एसडीएम और चेयरमैन ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement