ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल:बलरामपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

8
Advertisement

बलरामपुर में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि नौबस्ता निवासी सोनू आर्या ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। वीडियो सामने आते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इसे एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है। शिकायत दर्ज, सख्त कार्रवाई की मांग इस मामले में दिनेश पाण्डेय पुत्र बलभद्र प्रसाद पाण्डेय, निवासी ग्राम भीखपुर-नौबस्ता, ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को एक लिखित तहरीर दी है।उन्होंने आरोपी सोनू आर्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दिनेश पाण्डेय ने कहा कि सोनू आर्या का किसी से व्यक्तिगत विवाद हो सकता था, लेकिन उसने पूरे ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाली बातें कहीं हैं, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों में भी वीडियो को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने या किसी समुदाय विशेष को अपमानित करने वाले बयानों को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पिपरा दुर्गा नगर में राम-सीता विवाह संपन्न:धूमधाम से निकली राम बारात, युवाओं ने किया आतिशबाजी और नृत्य
Advertisement