बहराइच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन: कॉलेज की व्यवस्था सुधारने की मांग, आंदोलन की चेतावनी – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष जितेंद्र और इकाई मंत्री पलक दुबे के नेतृत्व में छात्रों ने एनसीसी ग्राउंड में एकत्रित होकर नारेबाजी की, जिसके बाद यह ज्ञापन दिया गया। इकाई अध्यक्ष जितेंद्र ने बताया कि कॉलेज में शौचालय और कक्षाओं की स्वच्छता व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा नहीं गया, तो विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इकाई मंत्री पलक दुबे ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को नियमित रूप से पुस्तकें न मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने गर्ल्स कॉमन रूम की खराब स्वच्छता व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की और महाविद्यालय प्रशासन से इन्हें तुरंत ठीक कराने की मांग की। इस अवसर पर निखिल सिंह, अक्षय मिश्रा, शरद वर्मा, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, परमानंद विश्वकर्मा, शिवेंद्र सिंह, विवेक कुमार, शुभम सिंह, हर्षित सिंह, सोनी पाल, आराध्य द्विवेदी, एबीवीपी बहराइच के जिला संयोजक देवाशीष, प्रांत जनजातीय कार्य सहसंयोजक आदर्श शुक्ला और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री योगी ने 11.31 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी:हर्रैया विधानसभा क्षेत्र में सड़क का होगा चौड़ीकरण
Advertisement