बस्ती में बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान:कांग्रेस के नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग

3
Advertisement

बस्ती में कांग्रेस पार्टी ने बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिया गया। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण धान, आलू, तिलहन और हरी सब्जियों को भारी क्षति हुई है, जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभाव से किसानों को समुचित मुआवजा उपलब्ध कराने की अपील की। कांग्रेस नेता देवेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्र, अख्तर, शौकत अली नन्हू, लक्ष्मी यादव और वाहिद अली सिद्दीकी ने जिलाधिकारी से फसलों के नुकसान का आकलन कराकर शासन को रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया। उनका उद्देश्य था कि धान, आलू, तिलहन और हरी सब्जियों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में इम्तियाज अहमद, गुड्डू सोनकर, अवधेश सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, विश्वजीत, दूधनाथ पटेल, रामबचन भारती, शोभित चौधरी, शिमला देवी, कमलादेवी, लालजीत हलवान, मो. हसन, चंद्रशेखर वर्मा, निशांत चौधरी, दुर्गेश चौधरी, आशुतोष कुमार पाण्डेय, राजकुमार, मनीष दूबे, मो. अकरम, आनंद निषाद, शब्बीर अहमद, बबलू शुक्ला, सर्वेश शुक्ला सहित कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  विधायक करी जई निवासी के जनाजे में शामिल:बस्ती के पकरी में कब्रगाह पर दी श्रद्धांजलि
Advertisement