भदवा ग्राम पंचायत सड़क खस्ताहाल, गड्ढों से आवागमन बाधित:ग्रामीण परेशान, मरम्मत न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

2
Advertisement

शोहरतगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदवा को बनगंगा बांध मार्ग से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद से यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रात के समय सड़क पर स्ट्रीट लाइट और चेतावनी संकेतों के अभाव में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क भदवा सहित आसपास के कई गांवों को जोड़ती है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से शोहरतगढ़, बढ़नी और अन्य बाजारों की ओर आते-जाते हैं, जिससे यह मार्ग क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों, जिनमें असलम, नईमुद्दीन, गफ्फार, बैतुल्लाह, बिनोद, राम निवास, राम प्रसाद, राम सुधार और विजय पाल शामिल हैं, ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को सड़क की खराब हालत से अवगत कराया है। हालांकि, अब तक सड़क की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी को इस समस्या का कारण बताया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे प्रशासनिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन और चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे। उनका कहना है कि “सरकार गांवों के विकास की बात तो करती है, लेकिन जब बुनियादी सुविधाएं ही खस्ताहाल हों तो विकास सिर्फ कागजों पर दिखाई देता है।” ग्रामवासियों की मुख्य मांग है कि इस सड़क को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि आवागमन सुरक्षित और सुगम हो सके।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन जारी: प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया, कुल 52 मूर्तियों का होगा विसर्जन
Advertisement