कटोरवा ग्राम पंचायत में नाली सफाई बनी मुसीबत: कचरा घरों के सामने फेंका, ग्रामीणों में आक्रोश – Visheshwarganj(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कटोरवा के पाण्डेय पुरवा में नाली सफाई के बाद कचरा घरों के सामने फेंकने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई के बाद कचरा हटाया नहीं गया, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों के अनुसार, नालियों की सफाई तो की गई, लेकिन उनसे निकला मलबा और कचरा सीधे लोगों के दरवाजों और घरों के सामने डाल दिया गया। इससे पूरे क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल गई है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। राम भवन, पंकज, मोती, मलखान, गन्ने और लाखन सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने कचरे को बाहर ले जाने के बजाय वहीं छोड़ दिया, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत से तत्काल इस कचरे को हटाने और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि उन्हें गंदगी और दुर्गंध से राहत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में किसान जला रहे पराली, प्रशासन की रोक बेअसर:जुर्माने के प्रावधान के बावजूद खेतों में जारी है आगजनी
Advertisement