कठेला पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान:नए आपराधिक कानूनों की दी विस्तृत जानकारी

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के कठेला समयमाता थाना पुलिस ने पैट्रियट इंटर कॉलेज, कठेला शर्की देवियापुर में एक “जन चौपाल” का आयोजन किया। इस दौरान नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को कानूनों की जानकारी दी गई और पोस्टर भी चस्पा किए गए। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में चलाया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में 03 नवंबर 2025 को “नए आपराधिक कानूनों के और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान 2.0” के तहत बालक-बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक ने नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसमें विशेष रूप से ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR) की अवधारणा, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधान, नए अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्रावधान और पीड़ित-केंद्रित प्रावधान शामिल थे। इस जन चौपाल में थानाध्यक्ष अभय सिंह, उप निरीक्षक शिवशंकर शर्मा, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, महिला कांस्टेबल मधुबाला यादव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  आंगनबाड़ी केंद्र के सामने कूड़े का ढेर:जिम्मेदार बेखबर, मासूमों को बीमारियों का खतरा; सफाई अभियान पर सवाल
Advertisement