खरिहा गांव के रास्ते पर जलभराव: ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में परेशानी – Puraina(Payagpur) News

2
Advertisement

खरिहा गांव के मुख्य रास्ते पर पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसके कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता गांव के प्राथमिक विद्यालय की ओर जाता है, जिसके चलते बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने-जाने में कठिनाई हो रही है। जलभराव के कारण रास्ता कीचड़ से भर गया है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों प्रदीप, अछनी और कालीचरण सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है। हालांकि, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने और सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे आमजन और स्कूली बच्चों को राहत मिल सकेगी।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज : विभिन्न क्षेत्रों में समाज को नई दिशा देने वाली महिलाओं के जज्बे को डीएम और एसपी किया सलाम,’मिशन शक्ति’ के तहत किया सम्मानित
Advertisement