फिरोज पप्पू हत्याकांड में सुनवाई 5 नवंबर को:वादी की अदालत बदलने की गुहार पर टली तारीख

6
Advertisement

बलरामपुर नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू हत्याकांड से जुड़े मामले में अब 5 नवंबर को सुनवाई होगी। इस केस के आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन वादी के आवेदन पर इसे टाल दिया गया। वादी अब्दुल मेहमूद खान ने जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक अन्य मामला पहले से ही कक्ष संख्या तीन की अदालत में विचाराधीन है। इस मामले में सभी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और पीठासीन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट जिला जज को सौंप दी है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर के लिए निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या 4 जनवरी 2022 को उनके घर के पास गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर आरोपी हैं।
यहां भी पढ़े:  आजमगढ़ में दीपावली से पहले खाद्य विभाग का अभियान: 11 नमूने लिए गए, एक क्विंटल मिठाई नष्ट
Advertisement