नगर पंचायत हरैया में सड़कों पर आवारा गोवंश का घूमना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ये जानवर झुंड में सड़कों पर निकलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।स्थानीय दुकानदार संतोष गुप्ता ने बताया कि ये आवारा जानवर दुकानों के बाहर रखी सब्जियों और अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे दुकानदारों को काफी आर्थिक हानि होती है।अमन गुप्ता के अनुसार, ये गोवंश आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को चोटिल कर देते हैं। कई बार ये बड़े वाहनों से टकराकर खुद भी घायल हो जाते हैं, जिससे सड़क सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं।स्थानीय निवासी सुरेश पांडे ने आरोप लगाया कि प्रशासन गौशालाओं में इन जानवरों को रखने के लिए व्यवस्थाएं करता है, लेकिन इसके बावजूद गौशालाएं नाकाम साबित हो रही हैं। भारी संख्या में छुट्टा जानवर अभी भी सड़कों पर घूम रहे हैं। ये आवारा गोवंश किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों को अपनी फसलों की रखवाली के लिए रात भर जागना पड़ता है, जिससे उनकी मेहनत और समय दोनों बर्बाद होते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गोवंशों को गौशालाओं में सुरक्षित रखने के लिए उचित और प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता और किसानों को इस समस्या से निजात मिल सके।









































