श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में स्थित एक संकरा रास्ता स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। इस रास्ते की चौड़ाई इतनी कम है कि दो लोग आमने-सामने से एक साथ नहीं निकल पाते। इसके साथ ही, रास्ते के एक किनारे पर बनी नाली से लगातार दुर्गंध आती रहती है, जिससे आवागमन और भी मुश्किल हो जाता है। और दुर्गंध युक्त नाली से मच्छरों का प्रकोप एवं बीमारियों होने की संभावना बनी रहती हैं जैसे टायफायड, चिकनगुनिया, डेंगू आदि स्थानीय निवासियों, जिनमें अश्विनी कुमार, धीरेंद्र कुमार, छोटू, बृजेश और शिवम शामिल हैं, ने बताया कि उन्हें इस रास्ते से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।









































