बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में एक फल व्यापारी के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर और 25,000 रुपए नकद चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नगर पंचायत रूधौली के रुद्रनगर निवासी लल्लन सोनी पुत्र स्व. सीताराम सोनी बखिरा चौराहे पर फल की दुकान चलाते हैं। उनका परिवार भी वहीं रहता है। सोमवार देर रात लल्लन सोनी अपनी दुकान बंद कर पत्नी के साथ रुद्रनगर स्थित दूसरे आवास पर चले गए थे। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें किसी ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर लालन सोनी ने देखा कि दुकान के अंदर कमरे में बक्सा और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और लोगों को घटना की जानकारी दी। जांच के दौरान, उनकी दुकान से करीब 50 मीटर दूर मकान के पीछे एक फेंका हुआ बक्सा मिला। लल्लन सोनी ने इस घटना की सूचना रूधौली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।








































