बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने कोतवाली देहात थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने विवेचकों के अर्दली रूम में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और उनके त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, शेष मामलों का शीघ्र खुलासा कर बरामदगी और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। अधीक्षक ने यातायात माह के मद्देनजर विशेष निर्देश दिए। इनमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न वाले चार और दो पहिया वाहनों का चालान करना शामिल है। उन्होंने ई-रिक्शा के सत्यापन और यातायात जागरूकता के लिए लोगों से बातचीत कर नियमों से अवगत कराने को भी कहा। इसके अतिरिक्त, किरायेदारों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के आने वाले सभी घाटों का निरीक्षण करने, समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली देहात का निरीक्षण किया: किराएदारों के सत्यापन, यातायात नियमों और घाटों पर सुरक्षा के दिए निर्देश – Bahraich News
बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने कोतवाली देहात थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने विवेचकों के अर्दली रूम में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और उनके त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, शेष मामलों का शीघ्र खुलासा कर बरामदगी और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। अधीक्षक ने यातायात माह के मद्देनजर विशेष निर्देश दिए। इनमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न वाले चार और दो पहिया वाहनों का चालान करना शामिल है। उन्होंने ई-रिक्शा के सत्यापन और यातायात जागरूकता के लिए लोगों से बातचीत कर नियमों से अवगत कराने को भी कहा। इसके अतिरिक्त, किरायेदारों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया गया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के आने वाले सभी घाटों का निरीक्षण करने, समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।









































