धोबहा नाला पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां पूरी:दो दिवसीय आयोजन बुधवार से होगा शुरू

6
Advertisement

थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के प्रसिद्ध धोबहा नाला पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। दो दिवसीय यह आयोजन बुधवार से शुरू होगा। इस मेले में धार्मिक अनुष्ठान और स्नान के साथ-साथ रामलीला मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय उत्पादों की दुकानें भी लगाई जाएंगी। क्षेत्र के ग्रामीण अपनी पारंपरिक वेशभूषा में इसमें भाग लेते हैं। नेवलगढ़ के पूर्व प्रधान रूद्रदेव यादव उर्फ लल्लू ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से क्षेत्र की आस्था और परंपरा का प्रतीक रहा है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक इस आयोजन में शामिल होते हैं। इस बार भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है। धोबहा नाला का यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सामाजिक मेल-जोल और पारंपरिक संस्कृति को भी दर्शाता है। ग्रामीणों के अनुसार, यह मेला उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पीढ़ियों से चली आ रही सांस्कृतिक धरोहर को सहेजता है।
यहां भी पढ़े:  डीएम न तुलसीपुर में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ:किसानों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर किया स्वागत
Advertisement