बस्ती पुलिस ने हर्रैया में एक होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई सोमवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के निर्देश पर की गई। इस दौरान होटल संचालक सहित छह युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बड़हरखुर्द स्थित जीसी पैलेस में देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षियों सहित एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की तो गेट पर हरिश्चंद्र वर्मा (निवासी मुड़बरा, थाना छावनी, बस्ती) मिला। उसने बताया कि यह पैलेस उसी का है और वह इसका संचालन करता है। तलाशी के दौरान होटल के पाँच अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हरिश्चंद्र वर्मा (39, निवासी मुड़बरा, छावनी), संजय कुमार मौर्या (24, निवासी रमवापुर, खोड़ारे, गोंडा), सत्य प्रकाश यादव (42, निवासी जंगल सिकरी, खोराबार, गोरखपुर), मनोज कुमार (20, निवासी बिठलापुर, हर्रैया), प्रदीप यादव (24, निवासी इटवा राजा, पैकोलिया) और आशीष मौर्या (20, निवासी एकटेकवा, कप्तानगंज) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 6 मोबाइल फोन, 2050 रुपये नकद और 10 पैकेट व 5 प्रयुक्त कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि संचालक हरिश्चंद्र बाहर से युवतियां बुलाकर ग्राहकों से 200 से 500 रुपये लेकर उन्हें उपलब्ध कराता था। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 295/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सौरभ त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल पंकज यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा, नवनीत यादव, महिला कॉन्स्टेबल अर्चना यादव, बबिता और प्रतिभा शामिल थीं।









































