श्रावस्ती के सिसवारा घाट पर नदी की कटान:रोकने का काम जारी, संपर्क मार्ग को खतरा टला

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड स्थित सिसवारा घाट पर राप्ती नदी की कटान रोकने का काम जारी है। राप्ती नदी सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग को काट रही थी, जिससे मार्ग को खतरा पैदा हो गया था। सेतु विभाग के कर्मचारी नए उपकरणों और दो मशीनों के साथ कटान रोकने में जुटे हुए हैं। यह कार्य पिछले दो-तीन महीनों से लगातार चल रहा है। संपर्क मार्ग पर मंडरा रहा खतरा अब टलता दिख रहा है, और उम्मीद है कि नदी की कटान जल्द ही रुक जाएगी। सेतु विभाग के कर्मचारी 24 घंटे इस काम में लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों, जिनमें अंशु मिश्रा, दयाशंकर मिश्र और लाला शामिल हैं, ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि संपर्क मार्ग अब पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही उनकी चिंता अब समाप्त हो गई है।

यहां भी पढ़े:  सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल:खेतों में कटी धान की फसल खराब होने की आशंका
Advertisement