बहराइच में बाइक सवार की मौत: कार ने पीछे से टक्कर मारी, दो महिलाएं घायल; सीएचसी में भर्ती – Mihinpurwa(Bahraich) News

3
Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सेमरहना गांव के पास बालाजी मंदिर के निकट हुई, जिसमें दो महिलाएं घायल भी हुई हैं। दोपहर करीब 12 बजे लखीमपुर की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार शुक्ला (पुत्र राम बहादुर शुक्ला, निवासी खटपुरवा, थाना पयागपुर, बहराइच) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में संजय कुमार शुक्ला की पत्नी रामेश्वरी शुक्ला और कार में सवार उर्मिला पांडे (पत्नी स्वर्गीय योगेश्वर पांडेय, निवासी मटेरा कला, थाना खैरीघाट, बहराइच) घायल हो गईं। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मिहींपुरवा भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  नवाबगंज में गायत्री माता की मूर्ति स्थापना:शुभारंभ पर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
Advertisement