बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में साइबर सुरक्षा और नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बेइली स्थित एकता मैरेज हॉल में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को विभिन्न महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामाकांत के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कलवारी श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक एच. जैदी, कांस्टेबल पवन चौहान, श्यामसुंदर चौधरी, कपिश राय, राजेश सिंह यादव, अंकित सिंह और महिला कांस्टेबल पूनम पाठक ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। ‘नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान 2.0’ के तहत जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, नए अपराधों, प्रौद्योगिकी और फोरेंसिक के उपयोग से संबंधित प्रावधानों तथा पीड़ित केंद्रित प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलाओं से संबंधित अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील भी की गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर अपराधों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित लोगों को फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से होने वाले फ्रॉड, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग और ऑनलाइन लॉटरी स्कैम जैसे विभिन्न साइबर अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, थाना कलवारी का सीयूजी नंबर 9454403113 भी प्रदान किया गया, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके। थाना कलवारी पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और डिजिटल लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।









































