श्रावस्ती के इकौना स्थित सीताद्वार में बुधवार से पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है। यह मेला आसपास के क्षेत्रों और पड़ोसी जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। जगतजननी माता सीता के प्राचीन मंदिर परिसर में लगने वाले इस वार्षिक मेले में श्रद्धालु मंदिर के पास स्थित झील में स्नान कर माता सीता की पूजा-अर्चना करते हैं। मेला क्षेत्र में खाने-पीने की वस्तुओं, खिलौनों आदि की दुकानों का आवंटन पूरा हो चुका है, और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झील के घाटों की साफ-सफाई, पेयजल, खोया-पाया केंद्र, चिकित्सा शिविर और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। नेशनल हाईवे से मेला क्षेत्र को जाने वाले मुख्य मार्ग सहित इकौना कस्बे से सीताद्वार जाने वाले सभी रास्तों पर मेला परिसर से 400 मीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इकौना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, मेला क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक सहित 2 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 17 निरीक्षक, 110 उपनिरीक्षक, 248 मुख्य आरक्षी, 57 महिला सिपाही और 11 यातायात प्रभारी तैनात रहेंगे। झील के पास एक प्लाटून फ्लड पीएसी के जवान भी दो शिफ्टों में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।








































