बस्ती में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव:पत्नी ने मड़ई में रस्सी से लटका देखा, नशे का आदी था मृतक; पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

9
Advertisement

बस्ती जिले के दुफेडी गांव में बीती रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव मड़ई में रस्सी से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, देर शाम दुफेडी निवासी मघई का परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। देर रात उनकी पत्नी भैंस देखने मड़ई में गईं, जहां उन्होंने मघई को रस्सी के सहारे लटका देखा। यह देखकर वह अवाक रह गईं और उन्होंने परिवार तथा आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के घर पर उनकी पत्नी, एक बेटी और दो बहुएं रहती थीं। उनके दो बेटे दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा घर पर पिता के साथ काम में हाथ बंटाता था। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मघई नशे के आदी थे और अक्सर शराब पीकर घर लौटते थे। वे परिवार में किसी बात को लेकर चिंतित भी रहते थे। परशुरामपुर थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में पांच साल पुराना पीपा पुल बहा:माझा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी
Advertisement