श्रावस्ती में सीताद्वार मेले की सुरक्षा पर समीक्षा बैठक:अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश, ड्रोन से होगी निगरानी

4
Advertisement

श्रावस्ती में परंपरागत सीताद्वार मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल के अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने मेले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सीताद्वार मेला आस्था और परंपरा का प्रतीक है, इसलिए सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जानकारी दी कि मेले को कई जोनों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। एसपी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने सुनिश्चित करने को कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि सीताद्वार मेला देवीपाटन मंडल का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

यहां भी पढ़े:  भागवत कथा में राजा परीक्षित के जन्म का वर्णन: कुरुवंश के पुनरुत्थान में उनकी भूमिका बताई गई - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement