बस्ती में शिवसेना ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने गो संरक्षण और पशु चिकित्सा सुविधाओं में कमी पर चिंता व्यक्त की, साथ ही तत्काल सुधार की मांग की। शिवसेना जिला प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि जिले में गो संरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। पशु एम्बुलेंस और चिकित्सकों की कमी के कारण घायल और बीमार पशुओं को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने हाल ही में नगर पालिका क्षेत्र में मृत गोमाता को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटने की घटना का भी उल्लेख किया। ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि जनपद के सभी ब्लॉकों, नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तर पर पशु चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि घायल या बीमार गोमाताओं का तुरंत उपचार हो सके। इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रमोद पांडेय, दिलीप कुमार दूबे, ललिता, विवेक सिंह, राम सुरेश और सूरज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो संगठन आंदोलन करेगा।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:कहा- जिले में गो संरक्षण की पर्याप्त...









































