सीताद्वार मेला: डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर की ब्रीफिंग:5 नवंबर से 5 दिनों तक चलेगा मेला, सीसीटीवी से निगरानी; प्रशासन अलर्ट

6
Advertisement

श्रावस्ती में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले सीताद्वार मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने मेले को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 2 सुपरजोन, 8 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए 4 सुपर जोनल, 32 जोनल और 68 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आपस में समन्वय स्थापित कर मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए ताकि उसका निस्तारण हो सके। अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए अपने क्षेत्र में दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिस्थानी के आने तक ड्यूटी स्थल न छोड़ें और आपस में संचार बनाए रखें। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने तथा श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने पर जोर दिया गया। किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेले में सीसीटीवी कैमरों से व्यापक निगरानी रखने को कहा गया, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में पत्नी की आत्महत्या, पति गिरफ्तार: प्रताड़ना से तंग आकर 4 सितंबर को फांसी लगाकर दी थी जान
Advertisement