भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा बाजार में नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे नालों पर डाली गई मिट्टी और फर्श हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत बाजार क्षेत्र में जमा अतिरिक्त मिट्टी को हटाया गया, जो जल निकासी में बाधा बन रही थी। नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे इस सफाई अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई थी। दुकानों के आगे नालों पर ऊँचाई बनाकर डाली गई मिट्टी के कारण बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। मंगलवार को भी जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क किनारे की मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। नालों की सफाई और रास्ते को सुचारु बनाने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को तैनात किया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने बताया कि बाजार के कई हिस्सों में दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर मिट्टी डालकर ऊँचाई कर दी गई थी। इसी कारण बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत द्वारा यह विशेष अभियान इसी समस्या के समाधान के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान आगे भी चलता रहेगा।
रूपईडीहा में नालों से मिट्टी हटाने का अभियान जारी: जेसीबी मशीन से सड़क किनारे जमा मिट्टी हटाने का कार्य हुआ तेज – Sahjana(Nanpara) News
भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा बाजार में नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे नालों पर डाली गई मिट्टी और फर्श हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत बाजार क्षेत्र में जमा अतिरिक्त मिट्टी को हटाया गया, जो जल निकासी में बाधा बन रही थी। नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे इस सफाई अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई थी। दुकानों के आगे नालों पर ऊँचाई बनाकर डाली गई मिट्टी के कारण बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। मंगलवार को भी जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क किनारे की मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। नालों की सफाई और रास्ते को सुचारु बनाने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को तैनात किया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने बताया कि बाजार के कई हिस्सों में दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर मिट्टी डालकर ऊँचाई कर दी गई थी। इसी कारण बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत द्वारा यह विशेष अभियान इसी समस्या के समाधान के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान आगे भी चलता रहेगा।








































