बलरामपुर के विश्वविद्यालय में प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क शुरू:महारानी लाल कुंवारी महाविद्यालय में हुई परिचयात्मक बैठक

5
Advertisement

बलरामपुर के माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत महारानी लाल कुंवारी महाविद्यालय में प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसका शुभारंभ एक परिचयात्मक बैठक के साथ हुआ, जो महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह के निर्देशन और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पाण्डेय के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती वंदना और डॉ. ए.के. दीक्षित के मंगल गान से हुआ। सर्वप्रथम, सभी शोध निर्देशकों ने अपना परिचय और शोध क्षेत्र बताया। इसके बाद, शोधार्थियों ने भी अपनी पहचान और शोध रुचि साझा की। डॉ. जितेंद्र कुमार ने प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि विश्वविद्यालय के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के सदस्य डॉ. बसंत कुमार ने कक्षाओं के संचालन की रूपरेखा प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पांडे ने शोधार्थियों से महाविद्यालय में उपलब्ध शोध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और एक योग्य शोधकर्ता बनने का प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का शोध के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटर लैब, वाईफाई कैंपस, स्मार्ट क्लासेस और प्राचीन ग्रंथों से समृद्ध पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ शोधार्थी उठा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर ए.के. द्विवेदी, प्रोफेसर वीणा सिंह, प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, प्रोफेसर एम. अंसारी, प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा, प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद तारिक कबीर और डॉ. आर.के. शुक्ला सहित विभिन्न विषयों के शोध निर्देशक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  रूपईडीहा में श्याम निशान यात्रा निकली: नेपालगंज मंदिर में अर्पित, संकीर्तन महोत्सव का आयोजन - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement