हरैया में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस की छानबीन शुरू:फुटकर दुकानदार गंगाराम की दुकान, हजारों का माल गायब

6
Advertisement

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक फुटकर दुकानदार की दुकान से हजारों रुपए की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने गंगाराम की दुकान को निशाना बनाया, जहां से नकदी और अन्य सामान चुरा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय हुई जब दुकानदार गंगाराम किसी काम से थोड़ी देर के लिए दुकान से बाहर गए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर दुकान में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में युवक को सांप ने डसा:हालत गंभीर, जिला अस्पताल भिनगा रेफर
Advertisement