कार्तिक पूर्णिमा स्नान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा:शोहरतगढ़ सीओ ने सेमरहवा घाट पर दिए निर्देश

3
Advertisement

बढ़नी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में, शोहरतगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मयंक द्विवेदी ने मंगलवार को थाना ढेबरूआ क्षेत्र के सेमरहवा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात और अन्य सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीओ द्विवेदी ने निर्देश दिए कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात करने तथा पार्किंग स्थलों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से जल पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से घाट क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने को कहा। इसके अतिरिक्त, सीओ ने घाट की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और रेस्क्यू टीम की तैनाती की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान इर्शाद अहमद, थाना ढेबरूआ के थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी घाट पर मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने टीम को सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की हिदायत दी।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: बांसी और आसपास के इलाकों में आज से दो दिन 3 घंटे बिजली कटौती
Advertisement