जोगिया पहुंची शांतिकुंज हरिद्वार की दिव्य कलश रथ यात्रा:सिद्धार्थनगर के योग माया मंदिर में गायत्री परिवार संग पूजन

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में शांतिकुंज हरिद्वार से शुरू हुई दिव्य कलश रथ यात्रा आज योग माया मंदिर पहुंची। जोगिया ब्लॉक के संयोजक राम प्रताप शर्मा और सजीवन पाठक की अगुवाई में टीम ने पूजन कार्यक्रम किया। इस दौरान परिवार के सदस्यों और आम जनमानस को दिव्य संदेश देते हुए मंदिर प्रांगण में प्रसाद ग्रहण कराया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आई आठ सदस्यीय टीम के नायक सुरेंद्र जी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतवर्ष के साथ-साथ संसार के 88 देशों में आयोजित हो रहा है। उन्होंने इस आयोजन के पीछे के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सुरेंद्र जी ने जानकारी दी कि माता श्रीमती भगवती देवी शर्मा का जन्म 1926 की बसंत पंचमी को हुआ था। संयोगवश, उसी दिन से पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अखंड दीप प्रज्वलित कर “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा” का संदेश दिया था। यह अखंड दीप आज भी प्रज्वलित हो रहा है। टीम के सदस्य विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सनातन धर्म की मूल अवधारणाओं में शामिल हुई विकृतियों को दूर करने के लिए इस प्रकार के आयोजन पूरे विश्व में किए जाते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक रामप्रताप शर्मा, सजीवन पाठक, कृष्ण भूषण त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, महादेव तिवारी, इंद्र कुमार, बाल गोविंद सहित गायत्री परिवार के कई सदस्य और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  यूनिक ग्लोबल एकेडमी में राष्ट्रीय एकता दिवस:पायकपुर में सरदार पटेल को नमन, बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह दिखाया
Advertisement