कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण:बलरामपुर में व्यवस्थाएं परखीं, पौधारोपण भी किया

6
Advertisement

श्रीदत्तगंज(बलरामपुर)। केंद्रीय कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने मंगलवार को बलरामपुर के श्रीदत्तगंज स्थित सीएचसी और महदेईया बाजार पीएचसी का गहन निरीक्षण किया। टीम ने अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों, लैब जांच व्यवस्था और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया। केंद्रीय टीम का नेतृत्व डिप्टी डीजी सेंट्रल टीबी डिविजन डॉ. रघुराम राव ने किया। निरीक्षण के दौरान, टीम ने विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों, वार्ड बॉय और लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन और सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी ली। लगभग दो घंटे चले इस निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, बजट के उपयोग, उपकरणों की स्थिति और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर फीडबैक लिया गया। पीएचसी महदेईया बाजार परिसर में केंद्रीय टीम ने पौधारोपण भी किया। टीम प्रमुख डॉ. रघुराम राव ने चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव को हर माह लगाए गए पौधों की फोटो भेजने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएचसी श्रीदत्तगंज अधीक्षक डॉ. अनुराग पांडेय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद टीम ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और स्टाफ की सक्रियता की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  सीताद्वार मंदिर में मनाई गई महानवमी पर्व:दर्शन करने पहुंचे भक्त, भक्तिमय रहा माहौल
Advertisement