बस्ती जनपद में गौर-बभनान रेलवे स्टेशन के बीच सुमही गांव के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक ने इस घटना की सूचना गौर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर बाद मृतक की पहचान गौर थाना क्षेत्र के सुमही गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक परमाशंकर यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।









































