बहराइच में वनकर्मियों पर हमला: ग्रामीणों के हमले में कई वनकर्मी घायल, 10 नामजद और 8 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज – Shivpur(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में जंगली सूअर के शिकार की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गए। मोतीपुर के वन दरोगा शाहिद लतीफ अपनी टीम के साथ दलजीत पुरवा के बख्तावर पुरवा गांव पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। वन दरोगा ने बताया कि वाचर दीपक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य वनकर्मी भी घायल हुए। इस घटना की सूचना खैरीघाट थाने को दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि वन दरोगा की शिकायत पर बख्तावर पुरवा गांव के 10 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच एवं आरोपियों को तलाश में लगी हुई है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के विश्वविद्यालय में प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क शुरू:महारानी लाल कुंवारी महाविद्यालय में हुई परिचयात्मक बैठक
Advertisement