बस्ती के रूधौली विधानसभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं रणनीतियों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए एक तैयारी बैठक की गई। यह बैठक रूधौली ब्लॉक सभागार में पार्टी के शीर्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रामनगर के ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह विशिष्ट अतिथि थे। गन्ना विकास समिति वाल्टरगंज के चेयरमैन पुष्कारादित्य सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मनोज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सूजीत सोनी, विकास शर्मा, बलराम निवारी और रामकेवल गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।











