बलरामपुर में सड़क हादसे में महिला गंभीर घायल:जरवा में कार ने ऑटो को टक्कर मारी, अस्पताल भेजा

12
Advertisement

मंगलवार शाम जरवा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना तब हुई जब एक कार ने पीछे से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें महिला सवार थी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गया, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा शाम 4:45 बजे हुआ। एक अज्ञात कार बालापुर से जरवा की ओर जा रही थी और उसने सामने जा रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो में सवार महिला चिनका देवी, पत्नी रामसरूप यादव, निवासी प्रतापपुर जरवा, इस दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तुलसीपुर पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने जानकारी दी कि यदि इस संबंध में कोई तहरीर मिलती है, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन जारी: प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया, कुल 52 मूर्तियों का होगा विसर्जन
Advertisement