सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार मिले:कुसम्ही में विद्या विकासिनी स्कूल में छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया

4
Advertisement

डुमरियागंज तहसील के विद्या विकासिनी पब्लिक स्कूल कुसम्ही में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। सुजीता चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शीला गुप्ता और किंजल चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह ने की। समाजसेवी अमरनाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अपने संबोधन में अमरनाथ सिंह ने शिक्षा को जागरूकता का प्रमुख माध्यम बताया और विद्यार्थियों को एकाग्रचित्त होकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य कुंवर कैलाशचंद्र, पप्पू पांडे, प्रकाश चंद मिश्रा, नौशाद खान, विजय श्रीवास्तव, फायजा परवीन, तारा विश्वकर्मा, तस्नीम खान, वर्तिका राव और जर्रार हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: श्रावस्ती के अस्पताल में प्रसव के बाद मां से रेप, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज
Advertisement