बस्ती। आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को कलवारी थाना पुलिस ने टांडा पुल के पश्चिमी तट स्थित घाटों का दौरा कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलवारी थाना प्रभारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु टांडा घाट पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की गई है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सुचारु व्यवस्था बनाए रखना है। घाटों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्नान क्षेत्र में गोताखोरों और राहत दलों को भी मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हर वर्ष की तरह इस बार भी टांडा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न होगा।









































