श्रावस्ती में सीताद्वार मेले का आयोजन:तैयारियां पूरी, कल से होगा पांच दिवसीय आस्था पर्व का आगाज़

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के ऐतिहासिक सीताद्वार मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच दिवसीय यह आस्था पर्व कल 5 नवंबर से शुरू होगा। प्रशासन ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं। मेले परिसर को कई जोन और सेक्टरों में बांटा गया है, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्नान घाटों और झील की सफाई कराई गई है। महिलाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग और पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया गया है, ताकि भारी वाहन मेले में प्रवेश न कर सकें। मेले में मनोरंजन और खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें, बड़े-छोटे झूले और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं। पूरा मेला परिसर सज-धज कर तैयार है। यह सीताद्वार मेला सैकड़ों वर्षों पुराना माना जाता है और इसे देवीपाटन मंडल का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कहा जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले में श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और गोंडा सहित आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। आस्था और परंपरा से जुड़ा यह मेला अगले पांच दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों में डूबा रहेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने का दावा किया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में अवैध चाकू रखने पर आरोपी को सजा:पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिली सफलता, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत कार्रवाई
Advertisement