खुनियांव सीएचसी की समीक्षा बैठक में अधीक्षक ने जताई नाराजगी:अभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खुनियाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को एएनएम और सीएचओ के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। अधीक्षक डॉ. पी.एन. यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अभा आईडी बनाने की स्थिति बेहद निराशाजनक पाई गई। अधीक्षक ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। यह अंतिम अवसर है; अभा आईडी बनाने का लक्ष्य हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मियों का वेतन रोक दिया जाएगा। डॉ. यादव ने अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, वीएचएनडी सत्रों में ड्यू लिस्ट और टैलीशीट पूर्ण न होने पर भी नाराजगी जताई और भविष्य में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बीपीएम अरविंद त्रिपाठी ने वीएचएनडी सत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लाभार्थियों की अद्यतन जानकारी यू-विन और ई-कवच पोर्टल पर फीड करने पर जोर दिया। त्रिपाठी ने अति जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, सभी अनिवार्य जांच और विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता भी बताई। बैठक में आगामी 11 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले नसबंदी कैंप की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। प्रत्येक उपकेंद्र से दो-दो केस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान धीरज श्रीवास्तव, विशेष, नीतू, रेखा, गीता, रमावती, आशा देवी, निशा, दिनेश, सुमन त्रिपाठी सहित सभी एएनएम और सीएचओ उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर का नीलबाग पैलेस मंदिर खुला:अक्षय नवमी पर खुले पट, 150 साल पुरानी परंपरा
Advertisement