श्रावस्ती जिले के जमुनहा विद्युत उपकेंद्र पर राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बिजली विभाग की टीम उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूल रही है। इस दौरान बकायेदारों से समय पर बिल जमा करने की अपील की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं, उनसे तत्काल भुगतान कराने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, लगातार चेतावनी दी जा रही है कि यदि बकाया नहीं चुकाया गया तो बिजली आपूर्ति भी काटी जा सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य विभागीय राजस्व वसूली में सुधार लाना और उपभोक्ताओं को नियमित भुगतान के प्रति जागरूक करना है।












