सिद्धार्थनगर में नाबालिग दुष्कर्म मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार:वीडियो ब्लैकमेलिंग से शुरू हुआ था पूरा खेल, SP ने कहा- अन्य की तलाश जारी

13
Advertisement

सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो ब्लैकमेलिंग के मामले ने अब जनआक्रोश का रूप ले लिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि मामले की विवेचना तेज़ी से जारी है और सभी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डिजिटल ब्लैकमेलिंग से शुरू हुई हैवानियत यह मामला सिर्फ शारीरिक शोषण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी शुरुआत डिजिटल ब्लैकमेलिंग से हुई थी।आरोप है कि एक युवक ने पहले नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए, फिर उसे वायरल करने की धमकी दी।बाद में वही वीडियो अन्य युवकों तक पहुंचा और कई लोगों ने अलग-अलग समय पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वीडियो लीक होने के डर से वह लंबे समय तक चुप रही।उसने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी और 20 लाख रुपये लेकर समझौता कराने के दबाव में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही।न्याय न मिलने पर पीड़िता ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी और उसकी जिम्मेदारी सीधे पुलिस पर डाली थी। विश्व हिंदू परिषद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन मामला सामने आने के बाद सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे के नेतृत्व में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर कार्रवाई में ढिलाई और पक्षपात का आरोप लगाया।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। पुलिस का दावा- सबको सजा दिलाई जाएगी बढ़ते जनदबाव के बीच मंगलवार को एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने कहा- अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।विवेचना जल्द पूरी होगी और दोषियों को अदालत से कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता की सुरक्षा और न्याय, पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला किया:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने पहचान की पुष्टि नहीं की
Advertisement