बेलभरिया गांव की मुख्य नाली क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित, लोगों ने की मरम्मत की मांग

3
Advertisement

इटवा विकास क्षेत्र के राजस्व ग्राम बेलभरिया में मुख्य मार्ग की नाली क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से टूटी नाली की तत्काल मरम्मत की मांग की है। यह गांव बुढ्ढी राप्ती नदी के बलरामपुर सीमा के समीप स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की उपेक्षा के कारण इस गांव में विकास कार्य हमेशा पीछे रहे हैं। ग्रामीण सूर्यकांत मौर्या, रामदास, पारस, रक्षाराम, अकबर, मोबिन और सोनू झिनमुन सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग की नाली कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि प्रदूषित पानी राहगीरों पर भी उछलता है। आए दिन कोई न कोई राहगीर गड्ढे में फंस जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार ने आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त नाली का शीघ्र ही निर्माण कराया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  ईटहर में बिना परमिट आम के पेड़ कटे:तीन दिन बाद भी वन माफिया पर कार्रवाई नहीं
Advertisement