सिटकहवा में मतदाता सूची अपडेट जारी:बीएलओ घर-घर जाकर जोड़ रहे नए मतदाता

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया विकासखंड की ग्राम सभा सिटकहवा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने का कार्य तेजी से जारी है। यह अभियान सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) लगातार घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ रहे हैं। बुधवार को पी.एम. श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्ठिहवा में एक शिविर आयोजित किया गया, जहाँ बीएलओ हासिब खान मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरते दिखे। फॉर्म में पाई गई त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा गया, ताकि तकनीकी कारणों से किसी का नाम छूटने न पाए। बाकी अन्य बीएलओ नितिन माखन, हबीब खान, आदि ने सिटकहवा के बन्ठिहवा गांव के कुलिया स्थित मोहल्ले में और आसपास के टोलों में घर-घर जाकर दस्तावेज़ों की जाँच कर रहे हैं और पात्र नागरिकों को सूची में शामिल कर रहे हैं। बीएलओ ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के महत्व के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। वे समझा रहे हैं कि यह लोकतांत्रिक अधिकार का पहला कदम है, जिसके आधार पर मतदान का अधिकार मिलता है और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधि चुने जाते हैं। आमिर खान, मझले, रक्षा राम, रवि उल्ला खान, कलीम खान और हसीन खान सहित कई ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि पहले नाम छूटने की शिकायतें आती थीं, लेकिन अब बीएलओ के घर-घर पहुंचने से प्रक्रिया सरल हो गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मजबूत मतदाता सूची से आगामी चुनावों में बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने और स्थानीय विकास कार्यों को गति देने में मदद मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  अधिवक्ताओं ने मनाई प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती:इटवा तहसील में श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- वो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा
Advertisement