निचलौल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने साथ तीन बच्चों, नकदी और जेवर लेकर गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति ने निचलौल थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 28 सितंबर को उनके गांव का आरोपी उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया। पीड़ित के अनुसार, उनकी पत्नी अपने साथ तीन बच्चों को भी ले गई है। इसके अलावा, वह समूह के 1 लाख 75 हजार रुपये और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गई है। युवक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चों का पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने थक-हारकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
युवक ने ग्रामीण पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया: पत्नी तीन बच्चों, नकदी और जेवर लेकर गई, पुलिस जांच में जुटी – Bahuar(Nichlaul) News
निचलौल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने साथ तीन बच्चों, नकदी और जेवर लेकर गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति ने निचलौल थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 28 सितंबर को उनके गांव का आरोपी उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया। पीड़ित के अनुसार, उनकी पत्नी अपने साथ तीन बच्चों को भी ले गई है। इसके अलावा, वह समूह के 1 लाख 75 हजार रुपये और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गई है। युवक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चों का पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने थक-हारकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।









































