SDM ने किया टीका उत्सव का शुभारंभ:गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, ग्रामीण हुए जागरूक

4
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार, 3 दिसंबर 2025 को ग्राम सभा हरहटा के सब-सेंटर पर ‘टीका उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी राकेश जयंत ने इस विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना और टीकाकरण के लिए प्रेरित करना था। उप जिलाधिकारी राकेश जयंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अलाउद्दीन साह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा भी उपस्थित रहे। ‘टीका उत्सव’ के दौरान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही, गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया गया और शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया। डॉ. विकल्प मिश्रा ने बताया कि समय पर टीकाकरण से कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने ग्रामीणों को टीकाकरण की सुरक्षा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और नियमित स्वास्थ्य जांच की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, विद्यालय परिसर में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जहाँ बच्चों को साफ-सफाई, हाथ धोने की आदत, स्वच्छ वातावरण और उचित पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया। इस अभियान में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अमरेंद्र सिंह, बीएमसी राजेश कुमार, सीएचओ नीलम, एएनएम अरिष्टमा, आशा कार्यकर्ता संध्या, संतोषी पटवा और रोशन जहां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांव के कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की। ‘टीका उत्सव’ के सफल आयोजन से ग्रामीणों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित टीकाकरण को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच के सीएचसी में 52 महिलाओं की नसबंदी: परिवार नियोजन में महिलाएं आगे, पुरुषों की भागीदारी कम - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement