बनकटी विकास खंड में खिरिहवां, ककरौली, अमरडोभा से गूमानारी होकर सिरौता तक जाने वाली लगभग 5-6 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिला पंचायत कोटे से बनी यह सड़क करीब 20 साल पुरानी है। इतने लंबे समय से इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण पर किसी जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। यह सड़क मेडिकल कॉलेज रामपुर, मुंडेरवा बाजार, महादेवा-मुंडेरवा मुख्य मार्ग और बस्ती-महुली मुख्य मार्ग को जोड़ती है। उपेक्षा के कारण सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढों में बदल गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारिश हो या धूप, इस मार्ग पर चलना रोजमर्रा की चुनौती बन गया है। खिरिहवां निवासी जोखन यादव और डॉ. राम सुंदर यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। कई बार गंभीर स्थिति होने तक इलाज शुरू नहीं हो पाता। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी और इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात सुचारु रूप से चल पाएगा।









































